बिंग हेल्पर
इस कोरोना काल में जहां लोग घर से बाहर निकलने से भी डरते हैं और सोचते हैं कैसे उनका परिवार स्वस्थ और सुरक्षित रहे, और यह सभी को सोचना भी चाहिए ये सभी के लिए जरूरी है लेकिन हम केवल अपने बारे में सोचते हैं गरीब लाचार लोगों के बारे में या फिर जो इस बीमारी से पीड़ित है उनका कोई परवाह नहीं करता यहां तक कि हमारे देश के नेता भी नहीं।
इस कोरोना काल में डॉक्टर्स नर्सेज अन्य स्वास्थ्य कर्मी जी जान लगाकर डटे हुए हैं। इन्हें हम भगवान तो जरूर कर सकते हैं और आज पूरा देश इन पर गर्व कर रहा है और आगे भी करेगा। लेकिन हम बहुत लोगों को भूल जाते हैं ऐसे लोग जो ना ही डॉक्टर है ना नर्स नहीं स्वास्थ्य कर्मी और ना ही नेता लेकिन फिर भी वह दिन-रात निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं हमारे देश में ऐसे बहुत से लोग हैं लेकिन सबसे बड़ा नाम इसमें सोनू सूद जी का आता है।
लेकिन हम आज जिनका जिक्र कर रहे हैं वह है हमारे बिहार के पटना जिले के शुभम कुमार सिंह उर्फ सन्नी हैं, जो कि पेशे से एक सिविल इंजीनियर जो इस कोरोना काल में दिन-रात लोगों की सेवा में अपने टीम बिंग हेल्पर के साथ लगे हुए हैं। गरीब, पीड़ित लोगों की सेवा में अपनी टीम के साथ लगे हुए हो चाहे आपके आपको ऑक्सीजन सिलेंडर चाहिए या फिर खाना या फिर दवा अस्पताल या डॉक्टर जो भी समस्या है आपके पास या फिर इन सब चीजों को मिलने में आपको दिक्कत आ रही है, तो सनी अपने अनुसार अपने टीम बिंग हेल्पर के साथ 24 घंटे मदद करने को आतुर रहते हैं।
इनका और इनके टीम के लोगो का भी परिवार है लेकिन फिर भी अपनी परवाह किए बिना लोगों को हर संभव पहुंचाते हैं,सन्नी और इनके टीम बिंग हेल्पर हमेशा प्रयास रहता है कोई कोई किसी चीज की जरूरत तक पहुंचे सलाम है ऐसे लोगों को हमें गर्व करना चाहिए इन सभी को भी अपने आसपास लोगों की मदद करनी चाहिए।
Hame aise bahut saare log chahiye iss Desh me 🙏
ReplyDelete