CHOOSE FOR DEVELOPMENT

बिहार के पटना में स्थित पटना विश्वविद्यालय को अगर हम नेताओं का फैक्ट्री कहे तो इसमें कतई गलत नहीं है। क्योंकि पटना विश्वविद्यालय ने न जाने कितने धुरंधर और बिहार के कितने दिग्गज नेता दिए हैं आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि बिहार में अब तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर पटना विश्वविद्यालय के 16 पूर्ववर्ती छात्र रह चुके हैं। 73 साल में 60 साल तक पीयू के छात्रों ने ही बिहार पर राज किया है पहले मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह से लेकर के और अभी वर्तमान के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों पटना विश्वविद्यालय के छात्र रहे हैं।
इसी पटना विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ महासचिव मणिकांत मनी भी इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं मणिकांत मनी एबीवीपी के नेता है और सन 2018 में उन्होंने पटना विश्वविद्यालय के छात्र संघ के महासचिव पद को जीत
ा मणिकांत मनी दरभंगा जिले के केवटी विधानसभा से इस बार चुनाव लड़ रहे हैं लगभग पिछले 6 महीनों से वह बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं और केवटी विधानसभा के नवयुवक भी लड़के और लड़कियां दोनों शामिल हैं दोनों पर बढ़-चढ़कर मणिकांत मनी के समर्थन में उतरे हैं।
मणिकांत एक पढ़े-लिखे व्यक्तित्व और एक बहुत ही सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं और पटना विश्वविद्यालय में महासचिव पद पर रहते हुए उन्होंने अपने कर्तव्य बहुत ही निष्ठा और ईमानदारी से निभाई है कोरोना काल में उन्हें एक छोटे से विवाद के कारण जेल भी जाना पड़ा था और उस से पहले भी छात्रसंघ के हित मे वे जेल जा चुके हैं फिर भी वह हिम्मत नहीं आ रहे और डटे रहें। कोरोना जैसी गंभीर खतरनाक महामारी के दौर में भी मणिकांत मनी अपने साथियों के साथ लोगों की सेवा करते दिखे गरीबों को खाना खिलाना और जो भी प्रवासी रास्ते में एक दूसरे जगह जा रहे हैं उनकी सेवा करना।
सिर्फ यहीं नहीं बाढ़ के हालात में भी उन्होंने लोगों की मदद की।
अब बारी है क्यूटी विधानसभा की जनता की क्या वो मणिकांत मनी जैसे इमानदार निष्ठावान व्यक्ति को चुनती है या नहीं बिहार में अगर पढ़े-लिखे व्यक्तित्व वाले और मणिकांत जैसे छवि वाले व्यक्ति को अगर हर विधानसभा में वहां की जनता चुनती है तो वह सच में एक बिहार को विकसित और गौरवशाली बिहार बनाने में कामयाब रहेगी।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

नई सोच कईं उम्मीदें

PUSHPAM PRIYA : INCREDIBLE THOUGHT

बिंग हेल्पर