VOTE FOR DEVELOPMENT
आज के समय में अपना सुख शांति छोड़ करके दूसरों की सेवा करने वाले बहुत कम ही मिलेंगे या कहिए कि ना के बराबर ही मिलेंगे जो दूसरों की सहायता के लिए जोरदार बारिश में भीगे कोरोना जैसी गंभीर बीमारी में लोग सहायता करें और रात रात भर दूसरों का सहयोग करें और अपनी नींद हराम करे।
लेकिन आज के दौर में भी एक ऐसे इंसान बिहार राज्य के पटना शहर के दीघा विधानसभा के राजीव नगर के शुभम कुमार उर्फ सनी सिंह पेशे से तो वह एक सिविल इंजीनियर है लेकिन फिर भी उन्होंने एक अपनी "बिंग हेल्पर" नाम की टीम बनाई और उसके अंतर्गत काफी संख्या में नव युवकों को जोड़ा जिसमें लड़के और लड़कियां दोनों शामिल है जो पटना में हर समय हर जगह और हर किसी की मदद को 24 घंटे आतुर रहते हैं।बिना किसी स्वार्थ के।
वो कई अपने बिंग हेल्पर टीम में कई मिशन के साथ काम करता है जैसे कि उनका एक हाल-फिलहाल मिशन था मिशन "कोई भूखा ना सोए" इसके साथ ही उन्होंने पिछले साल पटना में भयानक बाढ़ की स्थिति में भी लोगों की काफी मदद की जो काम बिहार सरकार को करना चाहिए था लेकिन बिहार सरकार इसमे फ़ेल रही।
सिर्फ यही नहीं गरीब बच्चों को पढ़ने के लिए शुभम कुमार ने कंप्यूटर क्लासेस की थी स्थापना की है जिसमें निःशुल्क पढ़ाई होती है और वह खुद उसमें पढ़ाते हैं अपने कीमती समय निकालकर|
सिर्फ यहीं नहीं शुभम कुमार उफ॔ सनी सिंह अपनी बिंग हेल्पर टीम के सहयोग से लोगों को रोजगार भी उपलब्ध कराते हैं जैसे कि किसी गरीब के पास कुछ काम करने को नहीं है तो उसे ठेला खरीद कर दे देना या फिर किसी महिला को सिलाई मशीन खरीद कर दे देना जिससे वह अपना रोजी-रोटी चला सके इत्यादि बहुत उन्होंने ऐसे काम किए हैं।
उन्होंने बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ने का निश्चय किया है और वह निश्चय उन्होंने खुद नहीं किया बल्कि पटना और दिघा विधानसभा क्षेत्र की जनता के सहमति के साथ किया और इसके साथ ही वह जोर-शोर से अब इसके प्रचार-प्रसार में भी लग गए हैं वह निर्दलीय प्रत्याशी हैं हमारे आगामी चुनाव में अगर ऐसे ही प्रत्याशियों को बिहार की जनता चुनती है तो बिहार को बेहतर से भी बेहतर बना सकती है।
Ye best hai bhai
ReplyDeletewe want this type people as leader in Bihar and also in India
ReplyDelete